Jamshedpur : जमशेदपुर के मानगो छोटा पुल से नदी में कूदने वाली युवती की बॉडी शुक्रवार को बिरसानगर के लुपुंडीह नदी किनारे मिली है। मृतक की शिनाख्त कपाली ओपी अंतर्गत गौसनगर निवासी नाजिया परवीन (19 वर्ष) के तौर पर की गई है। नाजिया गुरुवार शाम को मानगो पुल से छलांग लगाई थी।
मिली जानकारी के अनुसार नाजिया को बचपन में मोहम्मद हसीन उर्फ पत्ता राजू ने गोद लिया था। मोहम्मद हसीन ने मीडिया को बताया कि वर्ष 2006 में नाजिया को लगभग दो वर्ष की उम्र में एक सुनसान जगह से पाया गया था। उन्होंने नाजिया का पालन-पोषण किया और उसकी शादी भी करवाई, लेकिन उसका तलाक हो गया था। इसके बाद नाजिया दिल्ली, मुंबई और अन्य शहरों में रहती थी। हाल ही में वह जमशेदपुर में थी।
मोहम्मद हसीन ने मीडिया को यह भी बताया कि नाजिया का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। हालांकि, मौत का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। बिरसानगर थाना पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों से पूछताछ कर घटना की सच्चाई का पता लगाने में जुटी है। पुलिस इस मामले को हत्या या आत्महत्या के सभी पहलुओं से जांच रही है।
Also Read : तेजप्रताप यादव का सोशल मीडिया पर बड़ा कदम, नई पार्टी की अटकलें तेज