Ranchi : श्रावणी मेला को देखते हुए आसनसोल रेल मंडल ने तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब जसीडीह, देवघर, बासुकिनाथ और आसनसोल रेलवे स्टेशनों पर पूजा सामग्री के स्टॉल खोले जा रहे हैं।
रेलवे के इस फैसले से श्रद्धालुओं को स्टेशन से उतरते ही पूजा सामग्री आसानी से मिल सकेगी। पहले यात्रियों को यह सामान बाहर बाजार से खरीदना पड़ता था, जिससे उन्हें परेशानी होती थी। रेल मंडल ने पहले चरण में इन चार प्रमुख स्टेशनों पर स्टॉल खोलने की मंजूरी दे दी है। यदि इसका अच्छा फीडबैक मिलता है तो आने वाले समय में अन्य छोटे स्टेशनों पर भी ऐसे स्टॉल खोले जाएंगे।
इन दुकानों पर बाबाधाम, बासुकीनाथधाम मंदिर की तस्वीरें, प्रसाद, देवी-देवताओं की पीतल और तांबे की मूर्तियां, लोटा, घंटी और अन्य पूजा सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। रेलवे की ओर से बताया गया है कि इन दुकानों के लिए टेंडर प्रक्रिया के तहत स्थान आवंटित किया जाएगा। इससे तीर्थ यात्रियों को एक ही जगह सारी जरूरी सामग्री मिल सकेगी और उनकी यात्रा अधिक सुगम होगी।
Also Read : जसीडीह, देवघर, बासुकिनाथ और आसनसोल स्टेशन पर खुलेंगे पूजा सामग्री के स्टॉल
Also Read : ग्रीन कॉफी बन रही है सेहत का नया साथी, जानें इसके जबरदस्त फायदे