Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर जिला बीती देर रात बाइक सवार छह हथियारबंद बदमाशों ने गल्ला कारोबारी की दुकान पर धावा बोलकर 1.5 लाख रुपये लूट लिए। दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने एक राउंड फायरिंग भी की। घटना रात करीब 8 बजे की है, जब कारोबारी मनोज कुमार (43) अपनी दुकान पर थे। यह मामला मनियारी थाना क्षेत्र से सामने आई है।
पीड़ित मनोज कुमार ने मीडिया को बताया कि छह अपराधी बाइक पर सवार होकर दुकान पर पहुंचे। कुछ ने चेहरा ढका हुआ था। हथियार के बल पर उन्होंने मनोज और उनके स्टाफ को बंधक बना लिया। पैसे मांगने पर थोड़ी नोकझोंक हुई, जिसके बाद बदमाशों ने हवा में फायरिंग कर दी। डर के मारे मनोज ने काउंटर में रखे 1.5 लाख रुपये का स्थान बता दिया। बदमाश रुपये लूटकर फरार हो गए और जाते समय दुकान का शटर गिरा दिया। साथ ही, उन्होंने मनोज की बाइक की चाबी भी छीन ली।
घटना की सूचना मिलते ही मनियारी थानेदार देवब्रत कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है। थानेदार ने मीडिया को बताया कि दुकानदार को आवेदन देने के लिए कहा गया है। आसपास के CCTV फुटेज की जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Also Read : DGP का सख्त आदेश – अधिकृत अधिकारी को छोड़ कोई नहीं करेगा मीडिया से बात