Deoghar : श्रावण मास की दूसरी सोमवारी को लेकर बाबा बैद्यनाथधाम में भव्य तैयारी की गई है। प्रशासन का अनुमान है कि इस बार करीब तीन लाख से अधिक कांवरिये बाबा को जल चढ़ाने के लिए मंदिर पहुंचेंगे। पहली सोमवारी के अनुभव को देखते हुए सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर इस बार और सख्ती बरती जा रही है।
सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर लाखों श्रद्धालु “बोल बम” के जयघोष के साथ देवघर पहुंच रहे हैं। रविवार रात से ही कांवरिया पथ श्रद्धालुओं से भर गया और पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम
गर्मी और उमस से राहत देने के लिए इंद्र वर्षा, फव्वारे और मिस्ट कूलिंग सिस्टम 11 स्थानों पर लगाए गए हैं। कांवरियों ने बताया कि ठंडे पानी से स्नान करने पर सारी थकान मिट जाती है और मन को शांति मिलती है।
जलार्पण व्यवस्था में बदलाव
सोमवार को मंदिर में कूपन आधारित जलार्पण की व्यवस्था स्थगित रहेगी। श्रद्धालुओं को जल चढ़ाने के लिए केवल दो विकल्प दिए गए हैं
- मुख्य अरघा के लिए सामान्य कतार
- निकास द्वार के पास बाह्रा अरघा
साथ ही, पुरोहित समाज के लिए 30 मिनट की विशेष बेलपत्र पूजा का आयोजन भी किया जाएगा।
जल आपूर्ति के लिए प्रशासन मुस्तैद
देवघर भले ही ड्राई जोन हो, लेकिन श्रद्धालुओं को पानी की कोई कमी न हो इसके लिए नगर निगम और जिला प्रशासन की ओर से 70 वाटर टैंकर तैनात किए गए हैं। साथ ही नदियों से पानी लाकर उसकी सफाई कर उपयोग के लिए श्रद्धालुओं तक पहुंचाया जा रहा है।
श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता है। हर कोई बाबा के दर्शन और जलार्पण को लेकर भावविभोर नजर आ रहा है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे संयम और शांति बनाए रखें तथा दिशा-निर्देशों का पालन करें।
Also Read : झारखंड में अगले कुछ दिन भारी बारिश का अलर्ट