Jamshedpur : जिला बार संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता युधिष्ठिर महतो का रविवार सुबह टाटा मोटर्स अस्पताल में हार्ट रेट रुकने से अचानक निधन हो गया। वे 64 वर्ष के थे। उनका पैतृक गांव हाता के समीप है, जबकि वर्तमान में उनका परिवार परसुडीह में निवास करता है। स्वर्गीय महतो अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी का परिवार छोड़ गए हैं, जो वर्तमान में शहर से बाहर हैं। उनके निधन की खबर से जमशेदपुर के अधिवक्ता समाज में शोक की लहर दौड़ गई है। जिला बार संघ के सदस्यों ने इसे कानूनी क्षेत्र की बड़ी क्षति बताया है।
अधिवक्ता महतो का पार्थिव शरीर सोमवार, 21 जुलाई को दोपहर 1 बजे न्यायालय परिसर लाया जाएगा, जहां उनके सहयोगी अधिवक्ता और बार संघ के सदस्य अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके पश्चात स्वर्णरेखा बर्निंग घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी अधिवक्ता हेमंत कुमार, अक्षय कुमार झा, लालतू चंद्र और बार संघ के उपाध्यक्ष बलाई पांडा ने दी। बार संघ ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए शोक संवेदना व्यक्त की है।
Also Read : 21वीं बिहार बटालियन की गौरवशाली परंपराओं को किया गया याद… जानें क्यों
Also Read : IBPS में PO और मैनेजमेंट ट्रेनी की वैकेंसी, आवेदन के लिए बचा बहुत कम समय