Deoghar : कल सावन की दूसरी सोमवारी है और उससे पहले रविवार को बाबा बैद्यनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। सुल्तानगंज से जल लेकर आने वाले हजारों कांवरिए शनिवार रात को ही देवघर पहुंच गए थे। रविवार सुबह चार बजे मंदिर के पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। शनिवार देर शाम तक करीब 1.91 लाख भक्तों ने बाबा का जलाभिषेक किया और रात तक यह संख्या 2 लाख के पार पहुंचने का अनुमान है।
दूसरी सोमवारी को और अधिक भीड़ की संभावना
मंदिर के पंडा समाज के अनुसार, इस बार चार सोमवारी का आयोजन हो रहा है। दूसरी सोमवारी को पहली से ज्यादा भक्तों के आने की संभावना है। पंडा ने बताया कि श्रावण के चारों सोमवार अलग-अलग जीवन संदेश देते हैं – पहली सोमवारी से धर्म, दूसरी से अर्थ, तीसरी से कर्म और चौथी से मोक्ष का ज्ञान मिलता है। अगर कोई भक्त विधिवत पूजा करता है और भोलेनाथ का स्मरण करता है तो उसकी आर्थिक समस्याएं दूर हो जाती हैं।
प्रशासन ने तैयारियां तेज कीं
शनिवार शाम को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी एपी डुंगडुंग ने पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोई कोआर्डिनेशन या कम्युनिकेशन गैप ना हो। श्रद्धालुओं के साथ गलत भाषा या दुर्व्यवहार न किया जाए। भीड़ अधिक होने पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश भी दिए गए।
श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव देना प्रशासन की प्राथमिकता
उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं को सहज और सुरक्षित जलाभिषेक कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है। उनका कहना है कि इससे झारखंड की एक सकारात्मक छवि बनेगी और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।
Also Read : पटना से पूर्णिया अब सिर्फ 3 घंटे में, नए एक्सप्रेसवे को मिली मंजूरी