Ranchi : झारखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का असर अब पूरे राज्य पर दिखने लगा है। मौसम विभाग ने अगले चार से पांच दिनों तक झमाझम बारिश, आंधी-तूफान और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है।
ट्रफ लाइन का असर झारखंड पर साफ
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से बना ट्रफ झारखंड से करीब 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई से गुजर रहा है। इसका असर पूरे राज्य में देखने को मिलेगा। आने वाले दिनों में तेज हवाएं चलेंगी, आंधी आएगी और बिजली गिरने की घटनाएं भी बढ़ सकती हैं।
24 घंटे में रांची के मांडर में रिकॉर्ड बारिश
पिछले 24 घंटों में झारखंड के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई है। रांची के मांडर इलाके में 140 मिमी बारिश दर्ज की गई है। हजारीबाग में 50 मिमी और अन्य जिलों में 30 से 40 मिमी तक बारिश हुई है।
राज्य के सभी जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी सिंहभूम, साहिबगंज, पलामू, रांची, गुमला और लोहरदगा समेत राज्य के लगभग सभी जिलों में अगले चार से पांच दिनों तक अच्छी बारिश देखने को मिलेगी। हालांकि कुछ समय के लिए धूप भी निकल सकती है, लेकिन मौसम का रुख अचानक बदल सकता है।
सावधानी बरतने की अपील
मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। विशेष रूप से वज्रपात और आंधी के समय सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।
Also Read : सड़क पर कुर्सी लगा रिंकू खान कर रहा था रीलबाजी, पुलिस ने सिखाया बढ़िया सबक