Ranchi : सड़क पर कुर्सी लगा रिंकू खान कर रहा था रीलबाजी, पुलिस ने सिखाया बढ़िया सबक झारखंड की राजधानी रांची में सड़कों पर खतरनाक अंदाज में रील बनाने वाले एक शख्स की पुलिस ने हेकरी निकाल दी। सोशल मीडिया पर ‘शौकिया गुंडा’ के नाम से मशहूर रिंकू खान उर्फ रिंकू भाई को रांची पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस कस्टडी में आते ही रिंकू खान कोतवाली DSP प्रकाश सोय के सामने नतमस्तक हो गया। वह घुटने पर आकर गिड़गिड़ाने लगा। रांची पुलिस जिंदाबाद, झारखंड पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाने लगा। साथ ही कहने लगा कि आगे से कभी वैसी गलती नहीं करेगा।
बता दें कि रिंकू खान उर्फ शौकिया गुंडा ने रतन पीपी चौक के पास भीड़भाड़ वाली सड़क पर कुर्सी लगाकर रील बनाई थी। उसने बेखौफ होकर ट्रैफिक नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाईं थी। उसकी इस करतूत से न सिर्फ अपनी जान जोखिम में डाली, बल्कि अन्य राहगीरों की सुरक्षा को भी खतरे में डाल दिया। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, कोतवाली DSP प्रकाश सोय अपनी टीम के साथ हरकत में आ गये। DSP प्रकाश सोय की देखरेख में हिंदपीढ़ी थाना की पुलिस ने रिंकू को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान रिंकू ने ‘झारखंड पुलिस ज़िंदाबाद’ और ‘रांची पुलिस ज़िंदाबाद’ के नारे भी लगाए। पूछताछ में उसने अपने किए पर माफी मांगी और कहा कि वह भविष्य में ऐसी गैरकानूनी और खतरनाक रील नहीं बनाएगा।
पुलिस ने चेतावनी दी है कि सार्वजनिक स्थानों पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रील बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई को लेकर आम लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।
रांची की सड़क पर कुर्सी लगा रिंकू खान कर रहा था रीलबाजी, पुलिस ने सिखाया बढ़िया सबक#Ranchi #ranchinews pic.twitter.com/rjfPBnjrWM
— Johar Live (@joharliveonweb) July 19, 2025
Also Read : लातेहार में दो कार से मिले 1.5 क्विंटल गांजा, 5 तस्कर भी गिरफ्तार