Chaibasa : चाईबासा में शनिवार को एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता डॉ. पवन पांडेय के नेतृत्व में पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय (उपायुक्त कार्यालय) के समक्ष प्रदर्शन किया गया। इस दौरान उन्होंने DC को एक मांग पत्र भी सौंपा।
डॉ. पवन पांडेय ने कहा कि देश में कई राजनीतिक दल आरक्षण की सीमा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं और इसके लिए जातिगत जनगणना की आवश्यकता है। लेकिन झारखंड में बड़ी संख्या में एससी और ओबीसी समुदाय के लोग जाति प्रमाण पत्र नहीं मिलने के कारण आरक्षण जैसे संवैधानिक अधिकारों से वंचित हैं।
उन्होंने कहा कि झारखंड में करीब 38% एससी-ओबीसी आबादी ऐसी है, जिन्हें अंचल कार्यालयों से जाति प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है। इनमें वे लोग भी शामिल हैं जो झारखंड बनने से पहले से यहां रह रहे हैं और जिनके पास सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी आदि मौजूद हैं। इसके बावजूद वे जाति प्रमाण पत्र से वंचित हैं।
डॉ. पांडेय ने कहा कि संविधान का अनुच्छेद 19 देश के हर नागरिक को कहीं भी बसने का अधिकार देता है। इसलिए ऐसे नागरिकों को भी आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो एनसीपी राज्यभर में जनजागृति अभियान चलाकर बड़ा आंदोलन करेगी।
इस प्रदर्शन में श्याम सिंह, कोमल निमा सोरेन, विल्सन कुल्लू, विजया वासनी पांडेय, मालती देवी, अनवर हुसैन, मोहम्मद रिजवान, तेजपाल सिंह और गोपाल पासवान शामिल थे।
Also Read : झारखंड में मंईयां सम्मान योजना से 17 हजार महिलाएं होंगी बाहर…जानें क्यों
Also Read : भूधंसान से गिरिडीह का मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त, सीसीएल ने शुरू किया मरम्मत कार्य
Also Read : रांची में बनेगा एशिया का सबसे बड़ा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल RIMS-2, जल्द रखी जाएगी आधारशिला
Also Read : आज खड़गे के आवास पर INDIA गठबंधन की अहम बैठक, तेजस्वी भी लेंगे हिस्सा
Also Read : बिहार में मतदाता सूची अपडेट का कार्य अंतिम चरण में, 1 अगस्त को जारी होगी ड्राफ्ट लिस्ट