Ranchi : इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी रांची शाखा की कार्यकारिणी समिति की बैठक आज मोरहाबादी स्थित रेड क्रॉस सभागार में DC मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में समिति के पदाधिकारी और सदस्यगण उपस्थित रहे।
बैठक में पिछले दो वर्षों के कार्यों की समीक्षा की गई और आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। समिति ने पारदर्शिता और जवाबदेही को प्राथमिकता देने पर बल दिया। सोसायटी में जल्द ही आधुनिक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। ब्लड कंपोनेंट मशीन और भवन की मरम्मत के लिए प्रस्ताव तैयार करने का निर्णय भी लिया गया। सभागार के उपयोग की नई व्यवस्था के तहत इसे बैठक आदि के लिए किराये पर देने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में ब्लड डोनेशन को बढ़ावा देने और दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम अंग उपलब्ध कराने के लिए विशेष योजना पर चर्चा हुई। इसके लिए एक टीम के गठन की योजना बनाई गई। DC भजंत्री ने कहा कि रेड क्रॉस के कार्यों में पारदर्शिता बनी रहनी चाहिए और सभी सदस्य मिलकर कार्य करें। उन्होंने रांची के सक्षम व्यापारियों और समाजसेवियों से अपील की कि वे सोसायटी को और अधिक मजबूत और सेवापरक बनाने में सहयोग करें।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि भविष्य में मेडिकल क्षेत्र से जुड़े संगठनों के साथ एक बैठक की जाएगी ताकि आपसी सहयोग और समन्वय को बढ़ाया जा सके।
बैठक के बाद DC ने रेड क्रॉस कार्यालय का निरीक्षण भी किया और रक्तदान, प्राथमिक उपचार, प्रशिक्षण एवं अन्य सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने रक्तदान शिविरों के आयोजन और जरूरतमंदों तक समय पर रक्त पहुंचाने पर जोर दिया। इस अवसर पर रेड क्रॉस के पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
Also Read : IND vs ENG : शुभमन गिल की कप्तानी की असली परीक्षा शुरू, ग्रेग चैपल ने दी सलाह