Jamshedpur: जमशेदपुर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। शहर में एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट लौटने वाला है। जनवरी या फरवरी 2026 में कीनन स्टेडियम में इंटरनेशनल मैच खेले जा सकते हैं। बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार, विदेशी टीमों के भारत दौरे के दौरान प्रेसिडेंट इलेवन या इंडिया ए के खिलाफ अभ्यास मैच यहां कराए जा सकते हैं। साथ ही महिला अंतरराष्ट्रीय मैच होने की भी संभावना है।
झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) के सचिव सौरव तिवारी के नेतृत्व में तैयारी तेज कर दी गई है। शुक्रवार को बीसीसीआई की एक टीम ने कीनन स्टेडियम का निरीक्षण किया। टीम में शामिल क्रिकेट ऑपरेशन प्रमुख अमित सिदेश्वर ने ड्रेसिंग रूम, ट्रेनिंग सेंटर, जिम, ठहरने की व्यवस्था, मेन विकेट और आउटफील्ड का जायजा लिया। अधिकतर व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं, हालांकि ड्रेसिंग रूम में कुछ सुधार की जरूरत बताई गई।
सूत्रों के अनुसार, टाटा स्टील और JSCA के बीच एक समझौता (MoU) होने की संभावना है, जिसके तहत स्टेडियम में आधुनिकीकरण और जरूरी मरम्मत का काम किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान JSCA के पूर्व सचिव राजेश वर्मा, डी. उमा राव, पूर्व रणजी खिलाड़ी आशीष सिन्हा, काजल दास और पूर्व कोषाध्यक्ष गोविंदो मुखर्जी भी मौजूद थे।
Also read:जमशेदपुर यूनिट दो दिनों के लिए रहेगा ठप, कर्मचारियों को मिली जानकारी…