Jamshedpur: टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में 19 जुलाई (शनिवार) को एक दिन का ब्लॉक क्लोजर रहेगा। इस संबंध में कंपनी प्रबंधन ने एक सर्कुलर जारी किया है।
सर्कुलर के अनुसार, ब्लॉक क्लोजर के दिन कर्मचारियों को आधा वेतन कंपनी देगी, जबकि शेष आधा वेतन उनकी छुट्टियों से समायोजित किया जाएगा।
जिन कर्मचारियों को ड्यूटी के लिए बुलाया जाएगा, उन्हें अलग से सूचना दी जाएगी। अगर कोई कर्मचारी बुलावे के बावजूद ड्यूटी पर नहीं पहुंचता है, तो उस दिन की अनुपस्थिति को छुट्टी माना जाएगा।
कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि ब्लॉक क्लोजर के एक दिन पहले और एक दिन बाद किसी भी कर्मचारी को छुट्टी नहीं दी जाएगी। चूंकि रविवार (20 जुलाई) को नियमित साप्ताहिक अवकाश है, इस कारण प्लांट दो दिन — शनिवार और रविवार — पूरी तरह बंद रहेगा।
Also read:डूरंड कप के सभी मैचों में दर्शकों को अब मिलेगा फ्री एंट्री…
Also read:घरेलू विवाद ने लिया हिंसक रूप, पुलिस जांच में जुटी…
Also read:साउथ स्टार विजय देवरकोंडा अस्पताल में भर्ती, डेंगू के चलते बिगड़ी तबीयत
Also read:25 साल बाद भी KBC में अमिताभ बच्चन का जलवा कायम, जानिए हर एपिसोड का रेट…