Jamshedpur: 134वें इंडियन ऑयल डूरंड कप को लेकर जमशेदपुर के फुटबॉल प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। टूर्नामेंट की आयोजन समिति ने घोषणा की है कि जमशेदपुर में होने वाले सभी मैचों में दर्शकों को मुफ्त में प्रवेश मिलेगा।
उद्घाटन मैच JRD टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा जिसकी सभी 22,500 सीटों पर मुफ्त एंट्री की सुविधा होगी। टिकटों का वितरण 23 और 24 जुलाई को स्टेडियम के बॉक्स ऑफिस से किया जाएगा। यह प्रक्रिया ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर होगी और हर व्यक्ति को अधिकतम 4 टिकट दिए जाएंगे।
इसके अलावा स्थानीय स्कूलों और जमशेदपुर स्पोर्ट्स एसोसिएशन (JSA) की 41 टीमों को भी विशेष पास दिए जाएंगे। खास बात यह है कि उद्घाटन मैच के बाद पूरे टूर्नामेंट में ‘ओपन गेट पॉलिसी’ लागू होगी। यानी दर्शक बिना टिकट के भी गेट नंबर 4, 5, 6 और 7 से सीधे स्टेडियम में प्रवेश कर सकेंगे।
यह फैसला शहर के फुटबॉल प्रेमियों में उत्साह बढ़ाने और डूरंड कप को यादगार बनाने के उद्देश्य से लिया गया है।
Also read:घरेलू विवाद ने लिया हिंसक रूप, पुलिस जांच में जुटी…