Motihari : पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वे सेना के हेलीकॉप्टर से मोतिहारी पहुंचे। जहां भाजपा सांसद गोपालजी ठाकुर, मंत्री संजय सरावगी सहित कई वरिष्ठ नेताओं के साथ लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। पीएम मोदी के स्वागत में लोगों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद राधामोहन सिंह ने पीएम को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट किया।
मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बिहार को बड़ी सौगात मिली है, जो राज्य के विकास को नई गति देगी। उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क क्षेत्रों में काफी काम हुआ है।
सीएम नीतीश ने बताया कि उनकी सरकार ने अब तक 10 लाख सरकारी नौकरियां दी हैं और 29 लाख लोगों को रोजगार मिला है। अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य है।
Also Read : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलेंगे लोहरदगा के बिंदेश्वर उरांव
Also Read : पुणे में प्रवासी मजदूर की मौ’त, श’व पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम
Also Read : आय से अधिक संपत्ति मामले में सांसद ढुल्लू महतो को राहत, झारखंड हाईकोर्ट ने याचिका की खारिज
Also Read : 30 वर्ष पुराना पुल क्षतिग्रस्त, आवागमन बाधित, देवघर से संपर्क टूटा