Johar Live Desk : अमेरिका के अलास्का में गुरुवार को सुबह 7.3 तीव्रता का भूकंप आया। रिक्टर पैमाने पर मापा गया यह भूकंप जमीन के 36 किलोमीटर नीचे हुआ। फिलहाल किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं मिली है, लेकिन सुनामी को लेकर चेतावनी जारी कर दी गई है।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने बताया कि यह भूकंप उथला था, जिसका मतलब है कि इसकी सतह तक पहुंचने वाली भूकंपीय तरंगें ज्यादा नुकसान पहुंचा सकती हैं। उथले भूकंप अक्सर इमारतों को नुकसान पहुंचाते हैं और जनहानि का खतरा बढ़ाते हैं।अमेरिकी राष्ट्रीय मौसम सेवा ने सुनामी की चेतावनी जारी की है। इस चेतावनी का मतलब है कि तटीय इलाकों के लोग सुरक्षित ऊंचे स्थानों या अंदरूनी इलाकों की ओर चले जाएं। सुनामी की निगरानी जारी है और विशेषज्ञ खतरे का आकलन कर रहे हैं।
अलास्का-अलेउतियन सबडक्शन सिस्टम भूकंपों के लिहाज से बहुत सक्रिय क्षेत्र माना जाता है। पिछले सौ वर्षों में इस क्षेत्र में सबसे अधिक तेज भूकंप दर्ज किए गए हैं, जो अक्सर सुनामी और भूस्खलन का कारण बनते हैं। यहां 130 से अधिक ज्वालामुखी क्षेत्र भी हैं, जो भूकंपीय गतिविधि को बढ़ाते हैं।
अलास्का की तीन-चौथाई आबादी ऐसे इलाकों में रहती है जहां 7 तीव्रता के भूकंप आने का खतरा रहता है। अमेरिका के समुद्र तटीय इलाके भूकंप, भूस्खलन और सुनामी जैसी प्राकृतिक आपदाओं के प्रति बेहद संवेदनशील हैं।