Palamu : पलामू जिले में लगातार हो रही बारिश के बाद नगर निगम क्षेत्र में जलजमाव की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है। हालत यह है कि खुद पलामू के सांसद वीडी राम का आवास भी पानी में डूब गया है। नगर क्षेत्र के चैनपुर, रेड़मा, समदा अहरा, झरना टोला और भगवती अस्पताल के पास कई घरों में घुटनों तक पानी भर गया है, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी हो रही है।
विकास योजनाओं पर सवाल
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेता रूचिर तिवारी ने इस स्थिति को ‘विकास का झूठा फल’ बताया और पूर्व मेयर, विधायक और सांसद पर सीधा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में जल निकासी की कोई ठोस योजना कभी नहीं बनी। केवल तालाबों का गहरीकरण और सौंदर्यीकरण कर दिखावटी काम किए गए।
भ्रष्टाचार और अतिक्रमण के आरोप
रूचिर तिवारी ने आरोप लगाया कि जनप्रतिनिधियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से विकास के नाम पर लूट मचाई गई। बड़े-बड़े नालों और प्राकृतिक जल निकासी मार्गों पर पक्के मकान बना दिए गए। नगर निगम की लापरवाही से गुरुसूती, टेड़वा जैसी नदियों और पनेरी बांध के तालाबों तक को कब्जा लिया गया।
उन्होंने भाजपा नेत्री व पूर्व मेयर अरुणा शंकर पर आरोप लगाया कि उन्होंने बड़ा तालाब की जमीन पर अतिक्रमण कर पानी की निकासी रोकने की कोशिश की, जिसे मछुआरों के आंदोलन के बाद रोका गया। इसी तरह चैनपुर में तालाबों को पाट कर निर्माण कार्य किया गया।
समाधान की अपील
सामाजिक कार्यकर्ताओं और विशेषज्ञों का कहना है कि अगर जल्द ही जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं की गई, तो स्थिति और खराब हो सकती है। उन्होंने सरकार, प्रशासन और सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे इस मुद्दे को गंभीरता से लें, अवैध अतिक्रमण हटाएं और जल निकासी की ठोस योजना बनाकर उसे ईमानदारी से लागू करें, ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदी से बचा जा सके।
Also Read : बोकारो में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 25 लाख के इनामी नक्सली कुंवर मांझी ढ़ेर व 1 कोबरा जवान शहीद