Chaibasa: जिले के बड़ाजामदा थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाली घटना ने सबको चौंका दिया। बाजार इलाके के काली मंदिर में सोमवार देर रात चोरी की नीयत से घुसा एक युवक अंदर ही सो गया और सुबह पकड़ा गया।
जानकारी के मुताबिक, युवक ने मंदिर के पीछे का दरवाजा तोड़कर भीतर प्रवेश किया था। उसने मां काली की प्रतिमा के पास रखे सोने-चांदी के आभूषण और अन्य कीमती सामान चुराने की योजना बनाई थी। लेकिन चोरी के बीच में ही उसे इतनी गहरी नींद आ गई कि वह वहीं मंदिर में ही सो गया।
सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचे तो उन्होंने युवक को अंदर सोते हुए पाया। पहले तो वे घबरा गए, फिर तुरंत बड़ाजामदा थाना को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी बालेश्वर उरांव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ चोरी के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ में युवक ने कबूल किया कि वह चोरी के इरादे से आया था लेकिन अचानक उसे नींद आ गई और वह सब भूलकर वहीं सो गया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है।