Patna : दो दिन से लापता ICICI लोम्बार्ड के मैनेजर अभिषेक वरुण की लाश पटना के बेऊर इलाके में एक सूखे कुएं से बरामद हुई। उनकी बॉडी के ऊपर उनकी स्कूटी भी पड़ी थी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव और स्कूटी को बाहर निकाला। अभिषेक पटना के मलाहीपकड़ी इलाके के रहने वाले थे। रविवार को वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ एक दोस्त की एनिवर्सरी पार्टी में गए थे। बाद में उन्होंने परिवार को अकेले घर भेज दिया और खुद दोस्त के साथ लौटने की बात कही।
रात करीब 12 बजे अभिषेक ने अपनी पत्नी को फोन कर बताया कि उनका एक्सीडेंट हो गया है। इसके बाद से उनका फोन बंद हो गया और वे लापता हो गए। मंगलवार को बेऊर में एक 30 फीट गहरे सूखे कुएं में उनकी लाश मिली। पास में उनकी चप्पल भी पड़ी थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह हादसा था या किसी साजिश का नतीजा।
Also Read : बिना शराब पिए भी खराब हो सकता है आपका लिवर! तुरंत सुधार लें ये 4 आदतें