Johar Live Desk : भारत में मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के तहत ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर चालान काटा जाता है। लेकिन अक्सर लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि क्या एक ही दिन में दो बार चालान कट सकता है?
कब-कब हो सकता है एक दिन में दो बार चालान?
जी हां, कुछ मामलों में एक ही दिन में कई बार चालान कट सकता है। जैसे –
- ओवर स्पीडिंग
- सीट बेल्ट न पहनना
- लाल बत्ती तोड़ना
ये वो गलती हैं जिन्हें आप तुरंत ठीक कर सकते हैं, इसलिए अगर आप दिन में दो बार इन्हीं गलतियों को दोहराते हैं तो दोनों बार चालान कट सकता है।
कौन-से मामलों में एक ही बार कटेगा चालान?
कुछ नियम ऐसे हैं जिनमें एक ही दिन में एक बार चालान काटा जाता है। जैसे –
- बिना हेलमेट बाइक चलाना
अगर एक बार बिना हेलमेट पकड़े जाते हैं और चालान कटता है, तो उसी दिन फिर से पकड़े जाने पर दूसरा चालान नहीं कटेगा। क्योंकि हेलमेट रास्ते में खरीदना हमेशा संभव नहीं होता।
- कितना लगता है जुर्माना?
मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 177 और 194B के अनुसार ओवर स्पीडिंग, सीट बेल्ट न पहनना जैसी गलतियों पर ₹1,000 तक का जुर्माना लग सकता है।
- गलतफहमी से बचें, नियमों का पालन करें
लोगों में अक्सर यह भ्रम होता है कि एक दिन में एक बार चालान कटने के बाद दोबारा चालान नहीं होगा। यह गलत है। पुलिस कभी-कभी उदारता दिखाती है, लेकिन कानून हर बार चालान की इजाजत देता है।
Also Read : नवादा से पटना लौटते वक्त ACS सिद्धार्थ ने बनाई लिट्टी-चाय
Also Read : देवघर श्रावणी मेला 2025 में लेजर शो बना आकर्षण का केंद्र
Also Read : राज्यसभा के लिए मनोनीत होने के बाद उज्जवल निकम की पहली प्रतिक्रिया, देखें VIDEO
Also Read : अमरनाथ यात्रा के दौरान तीन बसों की टक्कर, 10 से अधिक लोग घायल