Johar Live Desk : बॉलीवुड में जब भी खलनायकों की बात होती है, तो दर्शक कुछ नया और डरावना देखने की उम्मीद करते हैं। इसी कड़ी में अब अभिनेता करण वीर मेहरा अपनी आने वाली फिल्म ‘सिला’ में एक खतरनाक विलेन के रूप में नजर आने वाले हैं। फिल्म में उनके किरदार का नाम ‘जहराक’ है, जिसकी पहली झलक हाल ही में सामने आई है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
View this post on Instagram
करण वीर मेहरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस नए लुक को साझा किया है। इस लुक में वे बेहद आक्रामक और डरावने नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि इस गेटअप में उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा है। उनके फैंस इस बदलाव से हैरान हैं और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
फिल्म ‘सिला’ का निर्देशन ओमंग कुमार कर रहे हैं, जो इससे पहले ‘मैरी कॉम’ और ‘सरबजीत’ जैसी हिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। यह एक रोमांटिक-एक्शन फिल्म होगी जिसमें मुख्य भूमिकाओं में हर्षवर्धन राणे और सादिया खतीब नजर आएंगे।
हालांकि फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन करण वीर मेहरा के इस विलेन लुक ने फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता पहले ही बढ़ा दी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि स्क्रीन पर उनका यह किरदार कितना असर छोड़ता है।
Also Read : रामपुरहाट-डुमरी हाईवे पर फिर हुआ भू-धंसान