Patna : बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राज्य की सियासत में हलचल तेज हो गई है। सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। इसी कड़ी में आज यानी शनिवार को महागठबंधन समन्वय समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक शुरू हुई है, जिसकी अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कर रहे है।
बैठक में शामिल नेता :
बैठक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार, कांग्रेस के प्रभारी, वीआईपी पार्टी के मुखिया सहित अन्य प्रमुख नेता शामिल हैं। सभी दलों ने सीट साझा करने के फॉर्मूले का प्रस्ताव तेजस्वी यादव को सौंपा है, जिस पर विस्तृत चर्चा की जा रही है।
बैठक का मुख्य उद्देश्य :
बैठक का मुख्य उद्देश्य सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर सहमति बनाना है, ताकि महागठबंधन के सभी दल आगामी चुनावों में एकजुट होकर प्रभावी सहयोग कर सकें। इसके साथ ही, महागठबंधन के घोषणापत्र (मेनिफेस्टो) पर भी गहन विचार-विमर्श हो रहा है। बैठक में यह भी निर्णय लिया जा रहा है कि चुनाव से पहले महागठबंधन की ओर से एक संयुक्त कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसके जरिए जनता के बीच गठबंधन की एकजुटता और योजनाओं को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया जा सके।
बैठक साबित होगी निर्णायक : कुणाल
CPI के सचिव कुणाल ने मीडिया को बताया कि यह बैठक महागठबंधन के लिए निर्णायक साबित होगी। सभी दलों के नेताओं की सक्रिय भागीदारी के साथ सामूहिक रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “महागठबंधन का एकमात्र लक्ष्य चुनाव में जीत हासिल करना और बिहार की जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना है।”