Latehar : लातेहार पुलिस ने कुख्यात अपराधी राहुल सिंह के गैंग पर बड़ा शिकंजा कसते हुए उसके छह साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए अपराधियों के नाम हैं – मो. शाहिद अंसारी, नितेश उरांव, तरुण यादव, शमशाद अंसारी, मो. मोजम्मिल अंसारी और मनोज तूरी।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ये अपराधी चिरो मोड़ के पास यात्री शेड में हथियारों के साथ बैठे हैं और किसी बड़ी घटना की तैयारी कर रहे हैं। डीएसपी अरविंद कुमार के नेतृत्व में बनी विशेष टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सभी को धर दबोचा।
गिरफ्तारी के समय आरोपी शराब पी रहे थे और उनके पास से तीन मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, हथियार और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। जांच में पता चला कि ये सभी 10 जून को चंदवा के टोरी साइडिंग में रंगदारी को लेकर हुई गोलीबारी में शामिल थे और दोबारा हमला करने की योजना बना रहे थे।
इसके बाद की गई छापेमारी में पुलिस ने इस घटना के मुख्य आरोपी मनोज तूरी को भी गिरफ्तार कर लिया। मनोज पर चंदवा और बालुमाथ थाना क्षेत्रों में कई गंभीर मामले पहले से दर्ज हैं। एसपी कुमार गौरव ने बताया कि इन गिरफ्तारी से इलाके में अपराधियों के हौसले पस्त होंगे और आम जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी।
Also Read : गाद प्रबंधन नीति से मिलेगी बिहार को बाढ़ से राहत, गंगा-कोसी में जल्द शुरू होगा नियंत्रण अभियान