Ranchi : झारखंड पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत तेज नारायण को बहरीन की यूथ कबड्डी टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है। वे 22 से 31 अक्टूबर तक बहरीन में होने वाले तीसरे यूथ एशियन गेम्स में बालक वर्ग की टीम को प्रशिक्षित करेंगे। इस प्रतियोगिता में कुल 14 टीमें हिस्सा लेंगी। खास बात यह है कि इस बार यूथ एशियन गेम्स में पहली बार कबड्डी को भी शामिल किया गया है।
बोकारो के रहने वाले तेज नारायण 14 जुलाई को बहरीन रवाना होंगे और नवंबर के पहले सप्ताह में भारत लौटेंगे। उनकी नियुक्ति बहरीन सरकार द्वारा बहरीन ओलंपिक एसोसिएशन के माध्यम से की गई है। वर्तमान में वे झारखंड के गोड्डा जिले में कार्यरत हैं।
तेज नारायण काफी लंबे समय से कबड्डी से जुड़े रहे हैं। वे खिलाड़ी, कोच और तकनीकी अधिकारी के रूप में राज्य और देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उनकी इस उपलब्धि पर झारखंड कबड्डी संघ और भारतीय कबड्डी संघ ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
तेज नारायण ने इस मौके पर कहा, “मेरे लिए यह गर्व की बात है कि मुझे बहरीन की टीम को कोचिंग देने का अवसर मिला। मैं पूरी मेहनत और ईमानदारी से इस जिम्मेदारी को निभाऊंगा।” उन्होंने भारतीय कबड्डी संघ के निदेशक तेजस्वी सिंह गहलोत और अध्यक्ष विनोद तिवारी का विशेष धन्यवाद भी दिया।
Also Read : डॉ रामदेव पासवान ने लिया CS का चार्ज, रात ढाई बजे अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण
Also Read : कटिहार रेलवे स्टेशन पर RPF की बड़ी कार्रवाई, ड्रोन की मदद से 126 लीटर अवैध शराब जब्त
Also Read : भारत में टेस्ला की एंट्री: 15 जुलाई को मुंबई में पहला एक्सपीरियंस सेंटर खुलेगा