Katihar : कटिहार रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने ऑपरेशन “सतर्क” के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान पहली बार ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी की गई, जिसके परिणामस्वरूप सिलीगुड़ी से कटिहार आने वाली पैसेंजर ट्रेन (संख्या 15720) से 126.600 लीटर अवैध देसी और विदेशी शराब बरामद की गई।
विशेष टीम गठित
RPF को गुप्त सूचना मिली थी कि इस ट्रेन में अवैध शराब की खेप लाई जा रही है। इसके आधार पर निरीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने कटिहार रेलवे स्टेशन और यार्ड में घात लगाकर ड्रोन कैमरे से ट्रेन की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी। जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 7 पर पहुंची, RPF ने तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी के दौरान एक डिब्बे से लावारिस हालत में रखी गई 126.600 लीटर शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत लाखों रुपये आंकी गई है।
छापेमारी टीम में शामिल अधिकारी
बरामद शराब को आगे की कार्रवाई के लिए GRP कटिहार को सौंप दिया गया है। इस अभियान में निरीक्षक राकेश कुमार, उप निरीक्षक अनुज कुमार, बबलू कुमार, सहायक उप निरीक्षक एल.डी. कुमार के साथ आरक्षी आनंद, सतीश कुमार, कुलदीप कुमार, अरुण कुमार मौर्या, शिव कुमार, प्रमोद कुमार और मुलायम सिंह यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Also Read : बलूचिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, बस से उतारकर 9 यात्रियों को गो’लियों से भूना