Johar Live Desk : टेक दिग्गज कंपनी एप्पल ने भारतीय मूल के सबीह खान को नया चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) नियुक्त किया है। वे मौजूदा COO जेफ विलियम्स की जगह लेंगे, जो इस साल के अंत में रिटायर हो रहे हैं। सबीह फिलहाल एप्पल में ऑपरेशंस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हैं और पिछले 30 वर्षों से कंपनी से जुड़े हुए हैं।
सबीह खान का जन्म 1966 में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हुआ था। स्कूली पढ़ाई के बाद उनका परिवार पहले सिंगापुर और फिर अमेरिका चला गया। उन्होंने टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री ली और फिर RPI से मास्टर्स किया। करियर की शुरुआत उन्होंने GE प्लास्टिक्स से की और 1995 में एप्पल से जुड़े।
सबीह ने एप्पल की ग्लोबल सप्लाई चेन और मैन्युफैक्चरिंग सिस्टम को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाई। CEO टिम कुक ने उन्हें “सप्लाई चेन का मास्टरमाइंड” बताया और कहा कि उन्होंने अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाई और कंपनी का कार्बन फुटप्रिंट 60% तक घटाया।
सबीह इस महीने के अंत तक नई जिम्मेदारी संभाल लेंगे। रिटायरमेंट तक जेफ विलियम्स डिजाइन टीम और Apple Watch के प्रोजेक्ट्स को देखते रहेंगे। उनके बाद डिजाइन टीम सीधे CEO को रिपोर्ट करेगी। यह एप्पल के लिए एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है।
Also Read : झारखंड पुलिस मेन्स एसोसिएशन चुनाव : कर्ण कुमार सिंह बने प्रांतीय अध्यक्ष, रमेश उरांव महामंत्री