Ranchi : रांची में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक शुरू हो गई है। बैठक में CM हेमंत सोरेन और केंद्रीय गृह मंत्री अमित सहित कई अन्य नेता मौजूद हैं। CM हेमंत सोरेन ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह को शॉल और पौधा देकर सम्मानित किया। इस दौरान सभी नेता पूर्वी क्षेत्र के विकास और सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं।
बैठक में झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम और अन्य पूर्वी राज्यों के प्रतिनिधि मौजूद हैं। सभी नेता क्षेत्रीय सहयोग और विकास को लेकर सुझाव और योजना पर विचार-विमर्श कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सभी प्रतिनिधियों को पूर्वी क्षेत्र के बेहतर विकास के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया। बैठक अभी भी जारी है और इसके कई अहम फैसले होने की उम्मीद है।
Also Read : रांची में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक शुरू , CM ने अमित शाह को किया सम्मानित
Also Read : ‘मंईयां’ में बड़ा फर्जीवाड़ा, बिहार और बंगाल की 172 महिलाओं ने योजना का उठाया फायदा, FIR दर्ज
Also Read : पहाड़ी मंदिर में जलाभिषेक अरघा के माध्यम से ही होगा, SDO ने दिए सख्त निर्देश
Also Read : ड्यूटी के दौरान बिना यूनिफॉर्म और नेम प्लेट के दिखे पुलिसकर्मी तो होगी कार्रवाई