Palamu : थानों में ड्यूटी के दौरान बिना यूनिफॉर्म और नेम प्लेट के मौजूद रहने वाले पुलिसकर्मियों पर अब कार्रवाई तय है। पलामू रेंज के DIG नौशाद आलम ने कड़े निर्देश जारी किए हैं। DIG की जांच में यह पाया गया कि पलामू, गढ़वा और लातेहार जिलों के कई थानों में तैनात पुलिसकर्मी ड्यूटी के समय यूनिफॉर्म और नेम प्लेट का पालन नहीं कर रहे हैं। इससे आम जनता को पहचानने में परेशानी होती है और पुलिस विभाग की छवि पर भी नकारात्मक असर पड़ता है।
जारी हुए सख्त निर्देश
DIG नौशाद आलम ने सभी थाना प्रभारियों और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ड्यूटी के समय सभी कर्मियों को पूरी यूनिफॉर्म और स्पष्ट नेम प्लेट पहनना अनिवार्य होगा। इसके अलावा थानों में हर सुबह बैठक होगी, जिसमें दिनभर के कार्यों की समीक्षा की जाएगी और जिम्मेदारियां तय की जाएंगी।
हर दिन भेजना होगा ग्रुप फोटो
प्रत्येक थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि हर दिन की बैठक के बाद यूनिफॉर्म में एक ग्रुप फोटो डीआईजी को भेजना अनिवार्य होगा। यह फोटो संबंधित व्हाट्सएप ग्रुप में साझा किया जाएगा।
स्पष्ट रोस्टर बनाना जरूरी
सभी थानों में एक स्पष्ट रोस्टर जारी करने को कहा गया है और पुलिसकर्मियों को उसमें अपनी उपस्थिति चिन्हित करनी होगी। डीआईजी ने स्पष्ट किया है कि थानों में तैनात अधिकारी 24 घंटे यूनिफॉर्म में रहेंगे ताकि आम नागरिक उन्हें आसानी से पहचान सकें।
Also Read : झारखंड में ANM के 3181 पदों पर भर्ती, JSSC ने जारी किया विज्ञापन
Also Read : तेजस्वी यादव अपने बेटे इराज के साथ आज पहुंचेंगे पटना
Also Read : नवी मुंबई के वाशी में बनेगा नया झारखंड भवन, दो साल में होगा निर्माण पूरा
Also Read : DSP अभय कुमार के आवास पर निगरानी विभाग ने की छापेमारी
Also Read : श्रावणी मेला 2025 का उद्धघाटन आज, 11 जुलाई से जलार्पण होगा अरघा से