Siwan : बिहार के सिवान जिले में अपराधियों के हौसले फिर बुलंद दिखे। ताजा मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर बाजार का है, जहां बीती देर रात करीब 10:30 बजे तीन अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने किराना व्यवसायी को गोली मारकर बेतरह जख्मी कर दिया। जख्मी युवक की पहचान चुटकुल प्रसाद के तौर पर की गयी है। इस घटना से बाजार और आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई है।
दुकान बंद कर जा रहे थे घर
मिली जानकारी के अनुसार चुटकुल प्रसाद अपनी दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे। तभी बाइक सवार अपराधी आए और अचानक फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से चुटकुल वहीं गिर पड़े। गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तुरंत जख्मी चुटकुल को सिवान सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
SP ने गठित की विशेष टीम
वारदात की फैली खबर के बाद बसंतपुर थाना पुलिस स्पॉट पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है और आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है। सिवान के SP ने घटना की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम गठित की है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा और जिले में अपराध नियंत्रण के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जा रहा है।
Also Read : लातेहार में अपराधियों ने फूंक डाला हाइवा, राहुल दुबे ने ली जिम्मेदारी