Chaibasa : चाईबासा के चक्रधरपुर शहर में बीते दिनों गुदड़ी बाजार स्थित जेवर दुकान में हुई बड़ी चोरी की गुत्थी पुलिस ने बुधवार को सुलझा ली है। इस मामले में पुलिस ने एक महिला समेत नाबालिग लड़की को पकड कर चोरी गए सारे गहने और सामान बरामद कर लिए हैं। चक्रधरपुर शहर में बीते 6 जुलाई की भोर तड़के करीब 3 बजे गुदड़ी बाजार स्थित गरा प्रसाद ज्वेलर्स दुकान में चोरी की वारदात हुई थी। अज्ञात चोरों ने दुकान के छत की चादर काटकर भारी मात्रा में सोने-चांदी के गहनों की चोरी कर ली थी। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक चाईबासा के निर्देश पर चक्रधरपुर पुलिस ने विशेष छापामारी टीम गठित कर लगातार तलाशी अभियान चलाया।
सीसीटीवी फुटेज की जांच में सामने आया कि चोरी की वारदात को एक महिला ने अंजाम दिया था, जो बाद में दूसरी लड़की के साथ साइकिल पर जाती दिखी। इसके आधार पर पुलिस ने आरपी कॉलोनी सहित आस-पास के इलाकों में छापेमारी की। पुलिस ने चोरी में शामिल 21 वर्षीय स्मृति बांदिया को गिरफ्तार कर लिया। उसके साथ उसकी नाबालिग रिश्तेदार बच्ची को भी पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में ले लिया। दोनों मूल रूप से सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई थाना अंतर्गत पुतुलपीर गांव की रहने वाली हैं। स्मृति चक्रधरपुर में रहकर पढ़ाई कर रही थी और नाबालिग बच्ची भी उसी के साथ रहती थी।
पुलिस ने इनके पास से चोरी गए सारे सामान बरामद कर लिए हैं। बरामद सामानों में सोने की नथुनी, मांगटीका, टॉप्स, नेकलेस, कमरबंद, चांदी की चेन, पायल, अंगूठी, छल्ला, चुड़ी, बाजूबंद, कटोरा, खोपा पिन, बाली, एक मोबाइल फोन और एक साइकिल शामिल हैं। इस मामले में चक्रधरपुर थाना में कांड संख्या 88/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार दोनों युवतियों का कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। पुलिस ने इसे एक बड़ी सफलता मानते हुए चोरी में शामिल अन्य संभावित सहयोगियों की तलाश शुरू कर दी है।
इस पूरे अभियान में चक्रधरपुर एएसपी शिवम प्रकाश और थानेदार अवधेश कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक रोहित कुमार, आकाश कुमार, प्यारे हसन, महिला अधिकारी प्रिया लक्ष्मी टुडू सहित अन्य पुलिसकर्मी और सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष के सहायक नंदलाल लोहार का विशेष योगदान रहा।
Also Read : गढ़वा में जंगली हाथी ने महिला को कुचला, घर किया क्षतिग्रस्त