Deoghar : श्रावणी मेले की तैयारियों को लेकर नगर विकास मंत्री व पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू की अध्यक्षता में अहम बैठक हुई। बैठक में देवघर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और दुकमा डीसी अभिजीत सिन्हा ने विभागवार कार्यों और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर प्रजेंटेशन (PPT) के माध्यम से जानकारी दी।
मंत्री ने कहा कि 11 जुलाई से 9 अगस्त तक चलने वाले राजकीय श्रावणी मेले में लाखों श्रद्धालु आते हैं, ऐसे में सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने यह भी साफ किया कि इस बार मेले के दौरान वीआईपी और वीवीआईपी दर्शन पूर्णतः बंद रहेंगे ताकि सभी श्रद्धालुओं को समान अवसर मिल सके।
रविवार और सोमवार को ‘शीघ्र दर्शनम पास’ नहीं मिलेगा, क्योंकि इन दिनों भारी भीड़ रहती है। मंत्री ने कहा कि बाबा धाम आने वाले श्रद्धालु अच्छी यादें लेकर लौटें, यह हम सभी की जिम्मेदारी है।
बैठक में कई जरूरी व्यवस्थाओं पर जोर दिया गया:
- ट्रैफिक ओपी, स्वास्थ्य केंद्र, सूचना केंद्र, टेंट, शौचालय, स्नानागृह, पेयजल, कचरा उठाव, और साफ-सफाई
- 24 घंटे सेवाएं सुनिश्चित करने का निर्देश
- पथ प्रकाश, तोरण द्वार, बिजली आपूर्ति और वैकल्पिक व्यवस्था भी दुरुस्त रखने को कहा गया
Also Read : झारखंड में मानसून का कहर जारी, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट