Ranchi : झारखंड में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है। राज्य के कई हिस्सों में मूसलधार बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने मंगलवार को रांची समेत 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग ने वज्रपात और तेज हवाओं की भी आशंका जताई है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
कहां-कहां अलर्ट जारी
रांची, खूंटी, रामगढ़, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम और पूर्वी सिंहभूम जिलों में भारी बारिश की संभावना है। खूंटी, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम में **ऑरेंज अलर्ट**, जबकि अन्य जिलों के लिए **येलो अलर्ट** जारी किया गया है।
9 जुलाई के लिए राज्यभर में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने 9 जुलाई को पूरे राज्य में बारिश, तेज हवाएं और वज्रपात की चेतावनी दी है। लोगों से अपील की गई है कि खराब मौसम में बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। पिछले 24 घंटे में धनबाद के कुमारधुबी में 116.8 मिमी बारिश हुई है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव हो गया है। प्रशासन और मौसम विभाग ने नागरिकों से सतर्क रहने, पेड़ों के नीचे खड़े न होने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।
Also Read : PLFI के चार उग्रवादी सहित पांच गिरफ्तार, खोल गये चौंकाने वाला राज