Nalanda : नालंदा जिला प्रशासन ने विज्ञापन संख्या 01/2025 के तहत गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिए आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा में आंशिक बदलाव की घोषणा की है। यह बदलाव मुहर्रम पर्व के दौरान विधि-व्यवस्था की संवेदनशीलता को देखते हुए लिया गया है। बता दें कि यह परीक्षा महिला अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा थी, जिसे स्थगित कर दिया गया है।
पुराने एडमिट कार्ड से मिलेगी एंट्री
मिली जानकारी के अनुसार यह परीक्षा अब 13 जुलाई, 2025 (रविवार) को पूर्व निर्धारित समय और स्थान, दीपनगर स्टेडियम, बिहारशरीफ में आयोजित होगी। सभी महिला अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि वे अपने पूर्व में जारी प्रवेश पत्र के साथ 13 जुलाई को परीक्षा स्थल पर समय से उपस्थित हों। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस परीक्षा के लिए नया एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा।
जिला प्रशासन के निर्देश :
जिला प्रशासन ने सभी अभ्यर्थियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि 7 जुलाई के अभ्यर्थियों को 13 जुलाई के अलावा किसी अन्य तिथि पर परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं होगी। प्रशासन ने सभी अभ्यर्थियों से निर्देशों का पालन करने और समय पर परीक्षा स्थल पर पहुंचने की अपील की है।
Also Read : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार के कई स्टेशनों का किया औचक निरीक्षण
Also Read : Jio-BlackRock की शानदार शुरुआत, पहले NFO में जुटाए करोड़ों रुपये
Also Read : हजारीबाग में मुहर्रम जुलूस के दौरान बड़ा हादसा, 15 लोग झुलसे, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश