Jamshedpur: जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र में खाने-पीने के बाद हुए झगड़े ने बड़ा रूप ले लिया। आधी रात को लाल बिल्डिंग तिर्की मैदान से कुछ युवकों ने एक युवक का अपहरण किया। उसे दूसरे स्थान पर ले जाकर मारपीट की गई और रुपये छीन लिए गए। वारदात के बाद आरोपी उसे छोड़कर फरार हो गए।
घटना के बाद पीड़ित अमन प्रसाद ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। अमन डिमना बस्ती का रहने वाला है। उसने बताया कि वह रात में घर लौट रहा था तभी उसे जबरन उठा लिया गया।
पुलिस ने इस मामले में भोला महतो, कुंदन सिंह उर्फ भोलू, अमन कलाकार, डेंगू, धूमक्षेत्री समेत 8–10 अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण, मारपीट और लूट का मामला दर्ज किया है।
थाना प्रभारी के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी और पीड़ित सभी एक ही इलाके के रहने वाले हैं और सभी ने रात में साथ बैठकर खाना-पीना किया था। इसके बाद आपसी विवाद में यह मामला हिंसक हो गया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और तथ्य सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी।
Also read:एक लाख नगद सहित अन्य सामान के साथ दो साइबर अपराधी गिरफ्तार
Also read:हजारीबाग पुलिस ने मुहर्रम को लेकर किया मॉक ड्रिल…
Also read:चीनी साइबर अपराधी के 7 भारतीय एजेंट गिरफ्तार, CID टीम ने की कार्रवाई