Patna : बिहार में गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे राज्य के कई जिलों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। गंगा नदी इस समय पिछले वर्ष की तुलना में पांच मीटर ऊपर बह रही है, और पटना में ही इसका जलस्तर दो मीटर से अधिक बढ़ चुका है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सख्त निर्देशों के बाद जल संसाधन विभाग ने गंगा सहित राज्य की अन्य प्रमुख नदियों के लिए हाई अलर्ट जारी कर दिया है।
दीघा घाट पर 24 घंटे में 52 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज
बक्सर से कहलगांव तक गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बक्सर में गंगा 53.40 मीटर के स्तर पर बह रही है, जो पिछले साल 48.60 मीटर थी। पटना के दीघा घाट पर पिछले 24 घंटों में जलस्तर 52 सेंटीमीटर बढ़ा है और अब यह 46.13 मीटर पर है, जो 2024 में 44.11 मीटर था। गांधीघाट पर जलस्तर 45.11 मीटर और हाथीदह में 37.57 मीटर दर्ज किया गया, जो पिछले साल के 44.04 और 35.75 मीटर से काफी अधिक है। विशेषज्ञों के अनुसार, पटना में गंगा का जलस्तर हर घंटे दो सेंटीमीटर से अधिक की रफ्तार से बढ़ रहा है। इसका असर दीघा, गांधीघाट, हाथीदह, मुंगेर, भागलपुर और कहलगांव के तटीय इलाकों में देखा जा रहा है, जहां पानी दियारा क्षेत्रों और निचले इलाकों में फैलने लगा है। कई जगहों पर खेतों में पानी भर गया है, और लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।
नेपाल में भारी बारिश से बिहार की नदियों में उफान
नेपाल में हो रही लगातार बारिश के कारण बिहार की अन्य नदियां भी उफान पर हैं। कोसी, गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती और घाघरा नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। गंडक नदी गोपालगंज में चेतावनी स्तर से ऊपर बह रही है, जबकि कोसी नदी सुपौल में खतरे के निशान के करीब पहुंच चुकी है। बागमती और बूढ़ी गंडक पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है।
बाढ़ की आशंका के बीच राहत और बचाव कार्यों में तेजी
बाढ़ की आशंका को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने राहत और बचाव कार्यों की तैयारी तेज कर दी है। संवेदनशील तटबंधों पर कड़ी निगरानी की जा रही है, और जल संसाधन विभाग की टीमें स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। पटना, मुंगेर, भागलपुर सहित कई जिलों में अस्थायी राहत शिविर, नावों की तैनाती और निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है। जलवायु विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि मानसून की अनियमितता और नेपाल में भारी बारिश के कारण अगले कुछ दिनों तक नदियों का जलस्तर और बढ़ सकता है। प्रशासन ने लोगों से निर्देशों का पालन करने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।
Also Read : गोपाल खेमका का आज होगा अंतिम संस्कार, स्कॉटलैंड से बेटी के आने का इंतजार