Ranchi: झारखंड पुलिस के अपराध अनुसंधान विभाग (CID) की साइबर क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पहली बार एक साथ सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी चीन के साइबर अपराधियों के लिए एजेंट के रूप में काम कर रहे थे और झारखंड को अपना ठिकाना बना रखा था।
CID की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, टेक्निकल टीम को सूचना मिली थी कि रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित ओलिव गार्डन होटल में संगठित साइबर अपराधियों का एक गिरोह जमा है। गिरोह द्वारा निवेश घोटाला और ‘डिजिटल अरेस्ट’ जैसी ऑनलाइन धोखाधड़ी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था।
सूचना के आधार पर साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने होटल में छापेमारी की, जहां से सात साइबर अपराधियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके पास से 12 मोबाइल फोन, 11 लैपटॉप, 14 एटीएम कार्ड, कई चेकबुक, और व्हाट्सएप व टेलीग्राम के 60 से अधिक फ्रॉड चैट्स बरामद किए हैं।
जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी विदेशी नेटवर्क से जुड़े हुए थे और भारत में बैठे-बैठे लोगों को ठगने का काम कर रहे थे। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
Also read:चार अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार, बदले की चल रही थी साजिश…
Also read:जमशेदपुर में दिनदहाड़े चेसिस चालक पर हमला, तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
Also read:सोते वक्त सांप के डसने से भाई-बहन की मौ’त, सांसद ने पीड़ित परिवार को दी आर्थिक मदद
Also read:अब निजी उपभोक्ताओं को भी मिलेगी 200 यूनिट मुफ्त बिजली, राज्य सरकार ने किया ऐलान