Gumla : गुमला के कल्याण विभाग और प्रेझा फाउंडेशन की साझेदारी से संचालित कल्याण गुरुकुल को शानदार सफलता मिली है। बैच संख्या 92 के 35 युवाओं को कर्नाटक की एक प्रतिष्ठित कंपनी में शटरिंग कारपेंटर के पद पर रोजगार मिला है।
गुरुकुल परिसर में हुआ विदाई और नियुक्ति पत्र वितरण समारोह
इस अवसर पर गुरुकुल परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें गुमला की DC प्रेरणा दीक्षित मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। उन्होंने सभी चयनित युवाओं को बधाई देते हुए इसे मेहनत, समर्पण और गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण का परिणाम बताया। प्रेरणा दीक्षित ने युवाओं से कहा कि वे कार्यस्थल पर अनुशासन और सकारात्मक सोच के साथ काम करें और राज्य तथा जिले का नाम रोशन करें। उन्होंने कल्याण गुरुकुल की पहल को ग्रामीण युवाओं के लिए एक आदर्श मंच बताया।
क्या है कल्याण गुरुकुल की खासियत?
यह एक निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण केंद्र है जो ग्रामीण और वंचित वर्ग के युवाओं को उद्योग आधारित कौशल प्रशिक्षण प्रदान करता है। यहाँ तकनीकी के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास और व्यवहारिक शिक्षा भी दी जाती है, जिससे युवाओं को देशभर में रोजगार के अवसर मिलते हैं।
जिला प्रशासन का निरंतर सहयोग
इस कार्यक्रम में जिला कल्याण पदाधिकारी आलोक रंजन, गुरुकुल प्राचार्य बृज किशोर और अन्य अधिकारी व संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे। गुमला जिला प्रशासन इस योजना को सफल बनाने के लिए लगातार मार्गदर्शन और निगरानी कर रहा है।
Also Read : पटना में बेकाबू कार गंगा में समाई, नाव चालकों ने ऐसे बचाई दंपति की जान
Also Read : नामी उद्योगपति की पटना में गो’ली मा’रकर ह’त्या
Also Read : राजधानी समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, सतर्क रहने की अपील
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 05 JULY 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : वेतनमान बढ़ाने की मांग को लेकर हाई कोर्ट पहुंचा पुलिस एसोसिएशन, किनका… जानें