Jamshedpur: झारखंड सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए जमशेदपुर और आदित्यपुर के निजी बिजली उपभोक्ताओं को भी 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की योजना का लाभ देने का ऐलान किया है। मिली जानकारी के अनुसार अब टाटा स्टील यूआईएसएल (जुस्को) जैसी निजी कंपनी से बिजली लेने वाले उपभोक्ता भी राज्य सरकार की इस सब्सिडी योजना में शामिल होंगे। इससे जमशेदपुर के 55 हजार और आदित्यपुर के 8 हजार उपभोक्ताओं में से 10 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को सीधे फायदा मिलेगा और उनको बिजली बिल में राहत मिलेगी।
सरकार ने पेयजल कनेक्शन को लेकर भी बड़ी घोषणा की है। अब पेयजल कनेक्शन के लिए अधिकतम शुल्क 7000 रुपये तय किया गया है। पहले अधिक वसूली की लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद विधानसभा की एक विशेष समिति ने इसकी जांच कर रिपोर्ट सौंपी। सरकार ने उसी सिफारिश पर यह फैसला लिया है जिससे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों पर आर्थिक बोझ कम होगा।
इस फैसले के पीछे जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय की पहल अहम रही। उन्होंने बजट सत्र में यह मुद्दा जोरशोर से उठाया था और सरकार का ध्यान इस ओर खींचा था कि जुस्को से बिजली लेने वाले उपभोक्ताओं को भी मुफ्त बिजली योजना का लाभ मिलना चाहिए।
अब तक यह योजना केवल झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) के उपभोक्ताओं के लिए सीमित थी। सरकार के इस फैसले से निजी बिजली सप्लायरों से कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को भी इसका सीधा लाभ मिल सकेगा और जमशेदपुर-आदित्यपुर के हजारों परिवारों को राहत मिलेगी।
Also read:उद्घाटन से पहले ही हेल्थ सेंटर में मिली दरारें, कांग्रेस ने ठेकेदार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप