Patna : पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण को लेकर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने 9 जुलाई को बिहार बंद और चुनाव आयोग के कार्यालय के घेराव की घोषणा की है। इसके साथ ही, उन्होंने इस मामले में हाई कोर्ट में याचिका दायर करने की बात कही। पप्पू यादव ने कांग्रेस का समर्थन जताते हुए कहा कि वह इस लड़ाई में पूरी तरह से विपक्ष के साथ हैं।
CM से गरीबों की रक्षा की अपील
पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा, “हम 9 जुलाई को पूरे बिहार में सड़क बंद करेंगे और बिहार बंद करेंगे। हम चुनाव आयोग के कार्यालय को घेरेंगे। आज हम हाई कोर्ट जा रहे हैं और इस मामले में याचिका दायर करेंगे।” उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जीतन राम मांझी और चिराग पासवान से अपील करते हुए कहा, “नीतीश जी, मैं आपसे भीख मांगता हूं, आपके पैर पकड़ता हूं, गरीबों की रक्षा कीजिए। यह आपकी अंतिम पारी है। अगर आप हाईजैक हो गए हैं, तो आपके बेटे को कल कौन वोट देगा?” पप्पू यादव ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधा और कहा, “सुन ले, तेरी गुंडई और हेकड़ी निकाल दूंगा। अगर बिहारियों पर महाराष्ट्र में हमला हुआ तो घुसकर लड़ेंगे।” उन्होंने बीजेपी सांसद संजय जायसवाल के बूथ लूटने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा, “हम बूथ कैसे लूटेंगे? आपकी ही सरकार थी। बीजेपी आपको निकाल देगी, तब कौन पूछेगा आपको?”
चुनाव आयोग को बताया ‘RSS का दफ्तर’
पप्पू यादव ने वोटर पुनरीक्षण प्रक्रिया को गरीबों, दलितों और प्रवासी मजदूरों के खिलाफ साजिश करार दिया। उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग पर हमें कोई भरोसा नहीं है। सरकार पहले पैसा छीन रही थी, अब अधिकार छीन रही है। आधार कार्ड, राशन कार्ड, मनरेगा कार्ड को नहीं मानते, फिर क्या मानते हैं? यह सरकार मजदूर, छात्र, महिला और दलित विरोधी है।” उन्होंने मांग की कि पुनरीक्षण प्रक्रिया को रोका जाए और आधार कार्ड, राशन कार्ड को मान्यता दी जाए। साथ ही, किसी का नाम वोटर लिस्ट से हटाने से पहले कोर्ट की राय ली जाए। उन्होंने चुनाव आयोग को ‘RSS का दफ्तर’ बताते हुए कहा, “चुनाव आयोग संवैधानिक दायित्व निभाने की बजाय सरकार के गुंडे की तरह काम कर रहा है। यह अलाउद्दीन का चिराग नहीं है। बिहार और बिहारियों की अस्मिता के लिए हम जान भी दे देंगे।”
संजय जायसवाल का पलटवार
बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने पप्पू यादव पर तंज कसते हुए कहा, “पप्पू यादव हमेशा बूथ लूटकर विधायक बनते रहे हैं। इस बार उन्हें तेजस्वी यादव का आशीर्वाद प्राप्त था। तेजस्वी ने जानबूझकर अति पिछड़ा समाज की बेटी को चुनाव लड़ाया ताकि वोट बंट जाएं।” वोटर पुनरीक्षण पर उन्होंने कहा, “5 करोड़ लोगों को पुनरीक्षण की जरूरत नहीं है। केवल 70-80 लाख लोगों को दस्तावेज दिखाने होंगे। जो लोग पढ़ते नहीं, जानते नहीं और मान चुके हैं कि वे 2025 का विधानसभा चुनाव हार गए हैं, वही इस पुनरीक्षण को लेकर विधवा-विलाप कर रहे हैं।”
केजरीवाल पर तंज
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बिहार में चुनाव लड़ने की चर्चा पर पप्पू यादव ने तंज कसते हुए कहा, “अच्छी बात है, बिहार में आकर चुनाव लड़ें, लेकिन रस्सी जल गया, ऐंठन नहीं गया।”
विपक्षी दलों से एकजुटता की अपील
पप्पू यादव ने सभी विपक्षी दलों से एकजुट होने की अपील की और कहा कि उन्होंने कांग्रेस प्रभारी से बात की है। उन्होंने कहा, “यह आर-पार की लड़ाई है। बिहार की जनता तैयार है। हम गरीबों के अधिकारों के लिए लड़ेंगे।”
Also Read : BSPHCL ने जारी किए तकनीशियन ग्रेड-3 भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड