Johar Live Desk : प्राइम वीडियो पर 12 जून को शुरू हुआ करण जौहर का रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स इंडिया’ 3 जुलाई को अपने फिनाले एपिसोड के साथ समाप्त हुआ। इस शो में 20 सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था, जहां रणनीति, विश्वासघात और ड्रामा का भरपूर तड़का देखने को मिला।
उर्फी और निकिता ने जीता खिताब
शो की दो विजेता बनीं – उर्फी जावेद और निकिता लूथर। उन्हें मिलकर ₹70 लाख 5 हजार की इनाम राशि दी गई। फिनाले राउंड में चार फाइनलिस्ट – उर्फी, निकिता, हर्ष गुजराल और सुधांशु पांडे थे। निकिता और उर्फी ने सही निर्णय लेकर हर्ष को बाहर कर जीत हासिल की।
View this post on Instagram
कौन हैं निकिता लूथर?
निकिता लूथर एक पेशेवर पोकर खिलाड़ी हैं। वह पोकर स्पोर्ट्स लीग की COO हैं और भारत में पोकर को प्रोफेशनल लेवल तक ले जाने में उनकी बड़ी भूमिका रही है। उनका करियर 2015 में शुरू हुआ था और आज उनकी नेट वर्थ करीब 4-5 करोड़ रुपये मानी जाती है। शो में शुरुआत में उन्हें बाहर कर दिया गया था, लेकिन उन्होंने तीसरे एपिसोड में वापसी की और शानदार खेल दिखाया।
View this post on Instagram
शो का कॉन्सेप्ट
‘द ट्रेटर्स’ में कंटेस्टेंट्स दो समूहों – गद्दार (Traitors) और निर्दोष (Faithfuls) में बंटे थे। गद्दार निर्दोषों को हटाकर इनाम जीतने की कोशिश करते हैं, जबकि निर्दोषों को गद्दारों को पहचानकर बाहर करना होता है।
फिल्मांकन और अगला सीजन
यह शो राजस्थान के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में शूट किया गया था। फिनाले में करण जौहर ने घोषणा की कि जल्द ही सीजन 2 के साथ वापसी होगी।
Also Read : VTR से भटका तेंदुआ गांव में घुसा, ग्रामीणों में दहशत