Chaibasa : चाईबासा जिला समाहरणालय के सभागार में गुरुवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता DC चंदन कुमार ने की। बैठक की शुरुआत जिला परिवहन पदाधिकारी के प्रेजेंटेशन से हुई, जिसमें पिछले वर्षों में हुई सड़क दुर्घटनाओं, मृत्यु दर और 2024-25 के आंकड़ों का तुलनात्मक विश्लेषण प्रस्तुत किया गया। साथ ही जिले में चल रहे सड़क सुरक्षा अभियानों और नियम उल्लंघन पर की गई कार्रवाई की जानकारी दी गई।
हेलमेट अनिवार्यता पर सख्ती का निर्देश
DC चंदन कुमार ने जिले में हेलमेट पहनने को लेकर सघन जागरूकता अभियान चलाने और बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे वाहनों को कुछ समय के लिए जब्त किया जाए और चालकों को चिन्हित स्थानों पर वीडियो व ऑडियो माध्यम से सड़क सुरक्षा की काउंसलिंग दी जाए।
ग्रामीण क्षेत्रों और तेज रफ्तार वाहनों पर विशेष ध्यान
हाट-बाजार के दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए विशेष निगरानी रखने और तेज रफ्तार वाहनों पर विशेष दंडात्मक अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया।
अनधिकृत अतिक्रमण और आवारा पशुओं पर कार्रवाई
बैठक में सड़क पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। साथ ही नगर परिषद और प्रखंड स्तर पर आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कांजी हाउस निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने का निर्णय लिया गया।
ट्रॉमा सेंटर की सुविधा पर सहमति
बंदगांव घाटी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त लोगों को त्वरित इलाज देने के लिए टेबो थाना के पास स्थित स्वास्थ्य केंद्र को ट्रॉमा सेंटर के रूप में विकसित करने पर सहमति बनी।
सभी विभागों को समन्वय से काम करने का निर्देश
बैठक के अंत में DC ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि आपसी समन्वय और जिम्मेदारी के साथ कार्य करें, ताकि जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सके।
बैठक में तीनों अनुमंडलों के एसडीओ, जिला परिवहन पदाधिकारी, शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और एनजीओ के प्रतिनिधि मौजूद थे।
Also Read : पीएम मोदी के नेतृत्व में झारखंड को मिल रहा नया आयाम : अजय राय