Hazaribagh : हजारीबाग पुलिस ने सोनी अलंकार ज्वेलर्स से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को धनबाद से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम राशिद जावेद उर्फ संजू बतायागया। वह धनबाद के भूली ओपी क्षेत्र का रहने वाला है। इल्जाम है कि वह धमकी भरे कॉल्स के जरिए व्यापारियों को डरा कर पैसे वसूलने की साजिश रच रहा था। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने हाल ही में हजारीबाग में हुई एक ज्वेलरी दुकान पर फायरिंग की वारदात के बाद व्यापारियों से रंगदारी मांगने की योजना बनाई। वह गूगल से ज्वेलर्स और व्यापारियों के मोबाइल नंबर निकालता था और फिर VoIP कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी देता था। उसने सोनी अलंकार ज्वेलर्स के अलावा बिहार शू और युवराज ज्वेलर्स के मालिकों को भी धमकी दी थी।
बीते 26 जून को हजारीबाग के दीपुगढ़ा चौक स्थित ज्वेलरी दुकान के मालिक को रंगदारी के लिए फोन आया। तुरंत सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने फौरन एक विशेष टीम (SIT) गठित की। तकनीकी शाखा की मदद से आरोपी की पहचान कर उसे रहमतगंज, धनबाद से धर दबोचा गया। गिरफ्तार आरोपी के पास से वीवो कंपनी का मोबाइल बरामद किया गया। इसी मोबाइल का इस्तेमाल कर जेवर कारोबारी को धमकी दी गई थी। पूछताछ में उसने अपने अपराध कबूल किए और पहले के मामलों का भी खुलासा किया। राशिद पहले भी कई संगीन मामलों में शामिल रहा है, जिनमें रंगदारी, अवैध हथियार और हत्या के प्रयास जैसे मामले शामिल हैं। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस अन्य संदिग्धों की भी जांच कर रही है।
Also Read : पुलिस हिरासत में व्यक्ति की मौ’त, परिजनों ने लगाया ह’त्या का आरोप
Also Read : इंडोनेशिया में बाली के पास नौका डूबी, 3 की मौ’त, 58 लोग लापता
Also Read : बिहार विधानसभा चुनाव : BJP कार्यालय में PM मोदी के साथ CM नीतीश के पोस्टर
Also Read : पत्थर लदी मालगाड़ी की 18 बोगी पटरी से उतरीं, फिर…
Also Read : माली में आतंकी हमले, तीन भारतीयों का अपहरण, केंद्र सरकार ने जताई चिंता