Patna : पटना के सोन नहर में डूबे किसान की डेड बॉडी आज यानी गुरुवार सुबह SDRF की टीम ने बरामद किया। मृतक की शिनाख्त रामानुज यादव के तौर पर की गई है। रामानुज पालीगंज अनुमंडल के भेहड़िया इंग्लिश गांव के रहने वाले थे। घटना बुधवार को उस समय हुई, जब रामानुज नहर पर बने बांस के चचरी पुल से गुजर रहे थे। इस दौरान उनका पैर फिसल गया और वे तेज बहाव वाली नहर में गिर गए।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया बॉडी
स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस और स्थानीय गोताखोरों ने बॉडी को खोजने की काफी कोशिश की, लेकिन नहर में तेज बहाव के कारण बुधवार रात तक बॉडी नहीं मिल सकी। गुरुवार सुबह SDRF की टीम ने पालीगंज थानाक्षेत्र के जलपुरा गांव के पास सोन नहर से रामानुज के बॉडी को बरामद किया। पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है।
चचरी पुल बना खतरा, पक्के पुल की मांग
घटना के बाद स्पॉट पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। भेहड़िया इंग्लिश गांव के निवासियों का कहना है कि गांव तक जाने के लिए कोई पक्का पुल नहीं है, जिसके कारण लोगों को बांस के चचरी पुल का सहारा लेना पड़ता है। यह पुल असुरक्षित है और आए दिन इस पर हादसे होते रहते हैं। ग्रामीणों ने मीडिया को बताया कि उन्होंने अधिकारियों से कई बार पक्के पुल के निर्माण की मांग की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पुलिस का बयान
पालीगंज थानेदार दिनेश कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि भेहड़िया इंग्लिश गांव के रामानुज यादव सोन नहर में डूब गए थे। पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की टीम ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। SDRF की मदद से गुरुवार सुबह जलपुरा गांव के पास नहर से बॉडी बरामद की गयी है। डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
Also Read : चलती बोलेरो कार में लगी आ’ग, चालक की होशियारी से बची सवारों की जान