Jamshedpur : जमशेदपुर जिला के बहरागोड़ा-बारिपदा मार्ग पर जामशोला के पास मंगलवार को प्रोपलीन गैस टैंकर से हुए रिसाव पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू कर लिया गया है। लगभग 23 घंटे चले राहत एवं बचाव कार्य के बाद विशेषज्ञों की टीम ने रिसाव को पूरी तरह काबू कर गैस को सुरक्षित दूसरे वाहन में ट्रैन्स्फर कर दिया है।
टैंकर को सुरक्षित स्थान भेजा गया
घटना के बाद NH-18 पर एहतियातन आवागमन रोक दिया गया था, जिसे अब आज यानी बुधवार सुबह से फिर से बहाल कर दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार गैस टैंकर को सुरक्षित स्थान की ओर रवाना कर दिया गया है और आसपास के क्षेत्रों में भी अब स्थिति सामान्य है।
संयुक्त कार्रवाई से टला बड़ा हादसा : DC
DC कर्ण सत्यार्थी ने राहत कार्य में जुटे सभी दलों की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि NDRF, अग्निशमन विभाग, स्थानीय ग्रामीणों, जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित एजेंसियों के समन्वय और फौरी कार्रवाई से स्थिति को समय रहते नियंत्रण में लाया जा सका।
Also Read : खूंटी-तोरपा सड़कों का बुरा हाल, बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें
Also Read : मिडिल क्लास को जल्द मिल सकती है GST में राहत, सस्ती होगी ये चीजें