Ranchi : रांची नगर निगम के प्रशासक सुशांत गौरव ने नगर क्षेत्र की साफ-सफाई, ट्रैफिक व्यवस्था, स्वास्थ्य सुरक्षा और राजस्व सुदृढ़ीकरण को लेकर निगम अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की। प्रशासक ने साफ कहा कि स्कूलों के 300 मीटर के दायरे में मांस-मछली और तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाई जाएगी। इसका उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में श्रावण माह, नितिन गडकरी के प्रस्तावित रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर उद्घाटन और आगामी मानसून सत्र को ध्यान में रखते हुए कई निर्देश जारी किए गए।
विशेष सफाई अभियान और स्ट्रीट लाइट दुरुस्ती के निर्देश
3 जुलाई को एलिवेटेड कॉरिडोर के उद्घाटन से पहले कार्यक्रम स्थल और मार्ग की सफाई के लिए विशेष अभियान चलाने को कहा गया है। साथ ही, खराब स्ट्रीट लाइट्स को ठीक करने और मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन के इस्तेमाल के निर्देश भी दिए गए।
श्रावण माह के लिए मंदिरों में विशेष सफाई
श्रावण माह को देखते हुए पहाड़ी मंदिर सहित प्रमुख शिवालयों में विशेष सफाई अभियान चलेगा। अस्थायी पार्किंग स्थलों की व्यवस्था भी की जाएगी।
स्वास्थ्य और ट्रैफिक व्यवस्था पर खास फोकस
स्वास्थ्य शाखा को नियमित फॉगिंग और एंटी लार्वा दवा के छिड़काव के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, बाजार शाखा अवैध वसूली रोकने और नये पार्किंग स्थलों के लिए प्रस्ताव तैयार करेगी। बिना अनुमति दुकान के बाहर व्यापार करने पर ट्रेड लाइसेंस रद्द करने और दुकान सील करने की चेतावनी भी दी गई।
Also Read : रांची को मिलने जा रही बड़ी सौगात, कल रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का होगा उद्घाटन
Also Read : 11 साल लिव-इन में रहने के बाद प्रेमी ने की धोखाधड़ी, पीड़िता पहुंची महिला आयोग