Giridih : झारखंड के गिरिडीह जिले में तेज रफ्तार एक कार और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा बेंगाबाद थाना क्षेत्र के दामोदरडीह के पास देर रात करीब 2 बजे हुआ। मृतकों की पहचान छोटू तुरी (50 वर्ष), राजन तुरी (25 वर्ष) और लीलो तुरी (45 वर्ष) के रूप में हुई है। ये सभी जमुआ थाना क्षेत्र के जारंगडीह गांव के रहने वाले थे।
पूजा के बाद घर लौटते समय हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि मृतक लीलो तुरी अपनी बहन के घर महुआर में आषाढ़ी पूजा में शामिल होने आया था। पूजा के बाद वे देर रात स्विफ्ट कार से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान दामोदरडीह के पास मोछू लायन होटल के पास उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक के तीन टायर फट गए और वाहन अनियंत्रित हो गया।
घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया लेकिन कुछ दूरी पर एक पेट्रोल पंप के पास ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा, जहां तीन को मृत घोषित कर दिया गया। संगीता देवी और रीना देवी का इलाज जारी है। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। मृतक के रिश्तेदार भीमलाल तुरी ने दावा किया है कि टक्कर ट्रक ने पीछे से मारी थी। वहीं पुलिस का कहना है कि कार ने पीछे से टक्कर मारी। मामले की जांच जारी है।
Also Read : ED ने 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में दर्ज की चार्जशीट
Also Read : बेकाबू हाइवा ने मचाया तहलका, कई लोग जख्मी, ड्राइवर-खलासी की पिटाई