Ranchi : झारखंड के सभी नगर निकायों में 1 से 31 जुलाई 2025 तक विशेष स्वच्छता और जागरूकता अभियान ‘सफाई अपनाओ – बीमारी भगाओ’ चलाया जा रहा है। यह अभियान केंद्र सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय की गाइडलाइन के आधार पर शुरू किया गया है।
उच्चस्तरीय निर्देश और निगरानी
अभियान को सफल बनाने के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार और राज्य शहरी विकास अभिकरण के निदेशक सूरज कुमार ने सभी निकायों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं। विभाग की अपर सचिव ज्योत्सना सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों को अभियान की रूपरेखा समझाई।
इन बिंदुओं पर रहेगा विशेष ध्यान
- कचरा संभावित इलाकों की सफाई
- सार्वजनिक शौचालयों की नियमित सफाई
- जल गुणवत्ता की जांच
- मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियों की रोकथाम
- जोखिम वाले क्षेत्रों की पहचान और तत्काल कार्रवाई
- आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वच्छता सुविधा
- घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करना
रांची स्मार्ट सिटी की खास पहल
रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन राजधानी के 50 प्रमुख स्थानों पर वैरिएबल मैसेज बोर्ड और पीए सिस्टम के जरिए लोगों को बीमारियों से बचने की जानकारी दे रहा है। साथ ही सोशल मीडिया और कमांड सेंटर की मदद से शहर की सफाई और जलजमाव की निगरानी हो रही है।
Also Read : पंजाब मेल में फर्जी टीटीई गिरफ्तार, 18 लीटर शराब और जालसाजी का सामान बरामद