Chatra : चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र में मारपीट की घटना के दौरान हथियार लेकर घूमने की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक देसी राइफल, टूटा हुआ बट और बॉडी, एक ग्लैमर बाइक और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
चतरा SP सुमित अग्रवाल को गुप्त सूचना मिली थी कि टंडवा में कुछ युवक हथियार के साथ देखे गए हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद टंडवा SDPO प्रभात कुमार रंजन के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई और छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 315 बोर की देसी राइफल और अन्य सामान जब्त किया। इस मामले में पुलिस ने शिकंदर उर्फ जगदीश राम नामक युवक को गिरफ्तार किया है, जो मिश्राल टोला खिखर निवासी द्वारिका राम का बेटा है। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार युवक पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है।
Also Read : JAC 11वीं रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
Also Read : विस्थापन के खिलाफ आदिवासियों का हथियारबंद जनप्रदर्शन
Also Read : मुहर्रम में अब कोई चूक नहीं होगी, ड्रोन से रखी जाएगी जुलूस की निगरानी
Also Read : नाबालिग बच्ची के साथ किया गंदा काम, आरोपी प्रिंसिपल गिरफ्तार