Patna : CM नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में 24 महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगाई गई। इन फैसलों का सीधा लाभ आम लोगों को कई क्षेत्रों में मिलेगा।
कलाकारों को मिलेगा मासिक पेंशन
बैठक में लिए गए एक बड़े फैसले के तहत राज्य सरकार ने “मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना” को मंजूरी दी है। इस योजना के तहत बिहार राज्य के कलाकारों को ₹3,000 प्रति माह पेंशन दी जाएगी। यह फैसला प्रदेश के पारंपरिक, लोक और सांस्कृतिक विरासत से जुड़े कलाकारों को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से लिया गया है।
पुनौराधाम को मिलेगा नया रूप, बनेगा सीता मंदिर
कैबिनेट के एक अन्य ऐतिहासिक निर्णय के तहत सीतामढ़ी जिले के पुनौराधाम, जिसे माता सीता का जन्मस्थल माना जाता है, को अयोध्या की तरह विकसित किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने ₹883 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी है। इस परियोजना के तहत वहां धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। इसके लिए धन के स्रोत, कार्य योजना और भविष्य में संचालन व देखभाल की रणनीति भी तय कर ली गई है।
Also Read : पहली बार JDU कार्यालय में लगी PM मोदी की तस्वीरें
Also Read : 11 जुलाई से होगी सावन की शुरुआत, इस बार चार सोमवार का है शुभ संयोग