Patna : राजधानी पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। यह धमकी एयरपोर्ट डायरेक्टर के ईमेल पर एस्टोनिया की एक इंक्रिप्टेड ईमेल सर्विस के जरिए भेजी गई है। मामला सामने आते ही पटना पुलिस और आर्थिक अपराध इकाई की साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है। सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है और हर जगह CISF के जवानों की तैनाती कर दी गई है।
Patna एयरपोर्ट पर बम की धमकी..
मेल के जरिए दी गई धमकी.. जाँच में नहीं मिला आपत्तिजनक सामान pic.twitter.com/hSPjkzvfGo
— News18 Bihar (@News18Bihar) July 1, 2025
एयरपोर्ट की बम थ्रेट असेसमेंट कमेटी ने सोमवार रात तक सघन तलाशी अभियान चलाया। इसके बाद एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारी विक्की सिंह ने हवाई अड्डा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। मामला दर्ज कर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। चूंकि धमकी एस्टोनिया की एक ऐसी कंपनी से आई है, जो केवल कोर्ट आदेश पर जानकारी देती है, इसलिए पटना पुलिस को CBI के जरिए म्युचुअल लीगल असिस्टेंस ट्रीटी (MLAT) के तहत सहयोग लेना होगा।
अगर इस ईमेल में VPN का इस्तेमाल हुआ है, तो हमलावरों की पहचान करना पुलिस के लिए और भी चुनौतीपूर्ण हो जाएगा। फिलहाल जांच जारी है और सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू से मामले की छानबीन कर रही हैं।
Also Read : गैस रिसाव से बहरागोड़ा-बारिपदा एनएच मार्ग बंद
Also Read : सड़क हादसे में ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर की मौ’त, दो कर्मी घायल