Johar Live Desk : बॉलीवुड एक्टर जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म “परम सुंदरी” लंबे समय से चर्चा में है। फिल्म का पहला लुक गुरुवार को रिलीज किया गया, जिसने फैंस को खुश कर दिया। इस रोमांटिक ड्रामा का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है और इसे मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
पहली झलक में सिद्धार्थ कूल लुक में और जाह्नवी साउथ इंडियन स्टाइल में नजर आ रही हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म का गाना ‘सुन लो अगर’ सोनू निगम की मधुर आवाज में इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है। फिल्म की कहानी एक नॉर्थ इंडियन लड़के और एक साउथ इंडियन लड़की की प्रेम कहानी पर आधारित है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा पिछली बार फिल्म योद्धा में दिखे थे और उनकी अगली फिल्मों में वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट शामिल है। जाह्नवी कपूर के वर्कफ्रंट पर भी कई फिल्में हैं जैसे तख्त, तुलसी कुमारी, पेद्दी और द पैराडाइस। फैंस अब फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Also Read : भारत निर्वाचन आयोग ने 4 राज्यों के 373 चुनाव अधिकारियों का शुरू किया प्रशिक्षण
Also Read : साइबर अपराधियों को SP राजकुमार का चेतावनी- जिला छोड़ो या मुख्य धारा में आ जाओ
Also Read : शराब घोटाला मामला : बाबूलाल मरांडी ने ACB से कहा- चौबे से पूछें ये 8 सवाल